Connect with us

उत्तराखण्ड

टेंट हाउस में लगी आग, बाइक और पालतू कुत्ता भी नहीं बच सका


उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ अग्निकांड की घटनाएं भी चिंता बढ़ा रही हैं। हल्द्वानी के डहरिया क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक टेंट हाउस में अचानक भीषण आग लग गई। पार्वती विहार स्थित एमके टेंट हाउस में दोपहर के वक्त लगी आग ने कुछ ही पलों में पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया।

इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। टेंट हाउस के मालिक महेश कबड़वाल के अनुसार, स्टोर में रखे कपड़े, सजावट का सामान और एक बाइक आग की भेंट चढ़ गई। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि आग की चपेट में उनका पालतू कुत्ता भी आ गया, जिसे बचाया नहीं जा सका। वहीं, मौके पर मौजूद कर्मचारी भी मुश्किल से अपनी जान बचाकर बाहर निकल पाए।

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह आग कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि लापरवाही का नतीजा थी। टेंट हाउस के पास ही कुछ युवक नशे की हालत में देखे गए थे, जो स्मैक पीने के बाद जली हुई सामग्री वहीं छोड़कर चले गए। शक जताया जा रहा है कि उसी से आग फैल गई। चश्मदीदों का दावा है कि यह कोई पहली बार नहीं था जब वहां ऐसे युवक देखे गए हों।

फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक सबकुछ जल चुका था। अग्निशमन विभाग और पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस का साइबर ठगों पर बड़ा प्रहार: फर्जी वेबसाइट से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अब अपने आस-पास के हालात को लेकर और सतर्क हो गए हैं।


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News