Uncategorized
चलती यूटिलिटी वाहन में लगी आग, पराली लेकर जा रहे दो लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ के समीप पराली से भरी एक यूटिलिटी वाहन में अचानक आग लग गई। हादसे के समय वाहन में सवार दो लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।सूचना मिलते ही डाकपत्थर से फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि सहिया पुलिस चौकी से सूचना प्राप्त हुई थी कि जजरेड़ से एक किलोमीटर आगे सहिया की ओर पराली से भरी पिकअप (संख्या UK0CB-0265) में आग लगी है।वाहन में सवार संजू पुत्र मुन्ना निवासी मलोग तथा राहुल पुत्र बज्जू निवासी जिसऊ, थाना कालसी, सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि वे विकासनगर से अपने गांव के लिए पराली लेकर जा रहे थे, तभी अचानक पीछे लदी पराली में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।गौरतलब है कि इन दिनों पछुवादून क्षेत्र में धान की कटाई के बाद किसान बड़ी मात्रा में पराली एकत्र कर अपने पशुओं के लिए चारे के रूप में गांव ले जा रहे हैं। इसी दौरान पराली लदे वाहनों की संख्या सड़कों पर बढ़ गई है। पुलिस ने किसानों से अपील की है कि पराली ढोते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें ताकि ऐसे हादसे टाले जा सकें














 






 
						 
					 
						
 
						 
									 
																							



 
						