Connect with us

Uncategorized

मैदानी इलाकों में बरस रही आग, विभाग ने जारी लिया हीट वेव को लेकर अलर्ट, पढ़ें मौसम का अपडेट


उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आग बरस रही है। प्रचंड गर्मी के बीच लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री के पारा पहुंच रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने देहरादून हरिद्वार समेत मैदानी क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि के साथ लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसाr13 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश की सम्भावना है। जबकि सभी मैदानी क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि के साथ लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
देहरादून में बुधवार को सामान्य से सात डिग्री अधिक तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते बुधवार को चिलचिलाती धूप ने सुबह से ही लोगों को परेशान किया हुआ था। पारा चढ़ने के साथ ही सड़कों पर दुपहिया वाहन सवारों और पैदल चल रहे लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Dhami cabinet decisions: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

More in Uncategorized

Trending News