उत्तराखण्ड
देहरादून में बारात की आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग, जन्मदिन की पार्टी में मची अफरा-तफरी
देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक शादी समारोह की आतिशबाजी ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। बल्लूपुर चौक के पास चकराता रोड पर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में बारात के स्वागत के दौरान जोरदार आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान पटाखों की चिंगारियां पास में ही बने आशीर्वाद कॉम्पलेक्स तक पहुंच गईं। इस कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित ब्लेसिंग बेल्स नामक होटल में उसी समय एक जन्मदिन समारोह चल रहा था। चिंगारियां होटल तक पहुंचते ही वहां आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
आग लगते ही होटल में मौजूद लोग और स्टाफ अफरा-तफरी में बाहर की ओर भागे। जन्मदिन मना रहे हेमंत कापड़ी अपने बच्चे और मेहमानों के साथ होटल से किसी तरह जान बचाकर निकले। अन्य सभी लोग भी मौके से सुरक्षित बाहर निकल गए। होटल के नीचे की मंजिलों में मारुति नेक्शा का शोरूम, एक आईवीएफ सेंटर और पैथोलॉजी लैब भी मौजूद हैं, हालांकि घटना के समय वे सभी प्रतिष्ठान बंद थे, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे अन्य भवनों तक इसकी लपटें नहीं पहुंच सकीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आतिशबाजी के दौरान सुरक्षा मानकों का कितना पालन किया गया था।

