खेल
फर्स्ट सीसीएल क्रिकेट का 11वा मुकाबला जय हिंद ऑटोटेक ने जीता
हल्द्वानी। यूथ क्रिकेट क्लब में आयोजित फर्स्ट सी सी एल क्रिकेट लीग का आज सातवां दिन का 11वा मुकाबला हुआ, जो कि जय हिंद ऑटोटेक वर्सेस विवेकानंद के बीच खेला गया जिसमें जय हिंद ऑटोटेक की टीम पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 170 का स्कोर विवेकानंद टीम को दिया और विवेकानंद की टीम अपने 20 ओवर में मात्र 142 रन ही बना पाई। आज के मैन ऑफ द मैच जय हिंद ऑटोटेक के योगेश रहे और मुख्य अतिथि किरन डालाकोटी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पिथौरागढ़ के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय रौतेला मौजूद रहे। दूसरा मैच जो की बैंकर 11 वर्सेस ऑटो मोबाइल के बीच खेला गया जो कि ऑटोमोबाइल्स की टीम ने जीता और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आयोजक प्रणय शर्मा ,पीयूष तिवारी ,पवन मेहरा जीतू सिंह, दीपक तिवारी ,किशोर भंडारी, पवन कुवेरा मौजूद रहे।