Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल, एक की मौत

सोमेश्वर। रुक रुककर लगातार हो रही बारिश के बाद कई जगहों में मकान होने लगे हैं। इसी के चलते यहां एक मकान ताश के पत्तों की तरह गिर गया। मकान गिरने पर मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई।जबकि घर के अन्य सदस्यों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर तहसील के सुतोली गांव में प्रकाश राम का परिवार रहता है। घर में प्रकाश राम की मॉ, पत्नी और बच्चे थे। अचानक रात 11 बजे उनका मकान भरभराकर गिर गया और घर के सभी सदस्य मलबे में दब गये। इस दौरान चीख पुकार मच गया। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग वहा एकत्रित हुए और सभी को वहां से बाहर निकालने की कोशिश की गई। हादसे में प्रकाश राम की पत्नी राधा देवी (25) की मौत हो गई, जबकि घर के सभी सदस्यों को सोमेश्वर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रकाश राम (31) को प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया गया। हादसे में पुष्पा देवी (65), प्रकाश राम का पुत्री आयशा आर्या (5) पुत्र रवि आर्या (3) और पुत्री महक आर्या (1) को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

रिपोर्ट-दीपक मेहता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा जनपद चम्पावत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ज्ञानखेड़ा मे कुमाऊनी खड़ी होली मनाई गई धूम-धाम से, ढोलक की थाप पर उड़ा ग़ुलाल

More in कुमाऊँ

Trending News