उत्तराखण्ड
पुलिस ने पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार
बेतालघाट। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों एवं सट्टेबाजों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद समस्त थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं सार्वजनिक स्थानों में जुआ एवं सट्टेबाजियों के विरुद्ध चेकिंग के दौरान बेतालघाट कोसी नदी के किनारे जुआ खेलते हुए 05 व्यक्तियों के कब्जे से एक ताश की गड्डी व जुआ में लगाये 39860/- रू० के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना बेतालघाट में FIR No.16/23 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त में मोहन सिंह नेगी पुत्र स्व0 जीवन सिंह नेगी उम्र निवासी ग्राम चापड थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल, चन्दन पुत्र स्व0 होरी सिंह निवासी वार्ड न0 11 मोहल्ला छिपियान जसपुर थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर, जगदीस चन्द्र पुत्र स्व0 हरी राम ग्राम दाडिमा तहसील बेतालघाट जनपद नैनीताल
गिरीश चन्द्र पुत्र स्व० श्री अम्बी राम निवासी ग्राम ओडाबासोट तहसील बेतालघाट जनपद नैनीताल, हेमन्त गोरखा पुत्र स्व0 श्री बहादुर राम निवासी ग्राम आमबाडी तहसील बेतालघाट जनपद नैनीताल शामिल हैं।
पुलिस टीम में उ0नि0 श्री हरि राम,कानि0 दीपक सिंह,कानि0 मनोज जोशी,कानि0 लोकश, कानि0 मुकेश सिंह, होमगार्ड कुलदीप, होमगार्ड दीपक जोशी मौजूद रहे।