Uncategorized
कैंची धाम में 59 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उमड़ा बाबा के भक्तों का सैलाब
सीएम ने कोश्या कुटौली तहसील का नाम “श्री कैंची धाम” करने की घोषणा की
कुमाऊं आयुक्त ने किया मेला परिसर का निरीक्षण
चप्पे चप्पे पर तैनात रहे पुलिस कर्मी
गरमपानी/नैनीताल: देश-विदेश के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र महान संत बाबा नीम करौली के धाम कैंची धाम मंदिर में गुरुवार को भक्तों का अपार जन सैलाब उमड़ा। दरअसल भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना कैंची धाम बाबा नीम करौली की स्थली होने के साथ आध्यात्मिक मान्यताओं का केंद्र भी रहा। कहा जाता है कि पहली बार 1961 में नीम करौली बाबा यहां आए और मित्र पूर्णानंद के साथ कैंची धाम की स्थापना की। कहा जाता है कि नीमकरौली बाबा हमेशा कंबल ओढ़ते थे।
यही वजह है कि कैंची धाम में जो भी आता है वो यहां कंबल भेंट करता है। वो कैंची धाम जिसकी स्थापना 15 जून, 1964 को हुई थी। यह धाम गुरुवार को अपना 59वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस दिन खासतौर पर नीम करौली बाबा को मालपुए का भोग लगता है जिसे तैयार करने के लिए खासतौर मथुरा से 45 कारीगर वहां पहुंचे हैं। अपने ज्ञान व चमत्कारों के लिये पूरी दुनिया में अमिट छाप छोड़ने वाले बाबा नीम करौली महाराज के धाम कैंची में वर्षभर भक्तों का तांता लगा रहता है मगर आज के दिन का इस स्थान का अपना ही महत्व है।
करीब 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मेला शुरू होने से एक दिन पहले ही कैची धाम पहुंच गए थे। रात भर देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही बाबा की जय कारों से कैंची धाम गुंजायमान हो उठा। वहीं गुरुवार सुबह करीब 2:00 बजे से ही मंदिर में भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह 5:00 बजे पूजा अर्चना के बाद बाबा नीम करोली महाराज को भोग लगाने के बाद कैंची मंदिर के द्वार खोले गए। बाबा नीम करौली के धाम कैंची में हजारों की संख्या में सेवादार ने श्रद्धालुओं को बाबा के प्रसाद मालपुओं का वितरण किया। वहीं सुबह 7:30 बजे तक करीब 2 किलोमीटर दूर तक श्रद्धालुओं की कतारें पहुंच गई।
कैंची धाम मंदिर के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरे इंतजामात किए हुए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा रहा। जिससे कि किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो और मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो।
वहीं मंदिर समिति सचिव विनोद जोशी के मुताबिक महाराज जी का ऐसा प्रताप है कि वो स्वयं ही इस अनुष्ठान को सम्पन्न कराने में अपनी कृपा बरसाते हैं और यही वजह है कि असंख्य लोग कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
बाबा के दर पर पहुंच रहे भक्तों की माने तो उनको यहाँ पर बाबा जी ने बुलाया है उनकी कृपा सभी पर बनी रहे इसके लिये वो बाबा से प्रार्थना कर रहे हैं।
कैंची धाम मंदिर में पहुंचे बाबा नीम करौली महाराज के पौत्र डॉ घनश्याम शर्मा ने कहा कि बाबा जी साक्षात हनुमान जी का स्वरूप थे। उनकी कृपा आज अपने भक्तों पर बरस रही है। यही वजह है कि आज कैंची धाम में आस्था और श्रद्धा का अपार जन सैलाब उमड़ रहा है और बाबा के जयकारों से पूरी कैंची धाम की घाटी गुंजायमान हो रही है।
लंदन से पहुंची बाबा की भक्त लू
लंदन में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार करने वाली बाबा भक्त लू स्थापना दिवस से पूर्व ही कैंची धाम पहुंच चुकी थीं। खास बात यह है कि वह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहती है इसके लिए वह हनुमान चालीसा पढ़ना सीख रही है। टूटी फूटी हिंदी में लू कहती है कि उन्हें गुरु रामदास से बाबा नीम करौली के दर पर आने की प्रेरणा मिली। यूट्यूब, फिल्मों व किताबों में अक्सर बाबा नीम करौली की लीलाएं पड़ी तो कैंची धाम पहुंचने का मन बना लिया। लू कहती हैं कि लंदन में भी बाबा के कई अनुयाई हैं। बाबा के आर्शीवाद व बुलावे पर ही वह इस बार बाबा के धाम पहुंच पाई है।
सभी गतिविधियों पर रखी गई निगरानी
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन की टीम भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटी रही। आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह, मेला प्रभारी उमेश कुमार मलिक, कोश्या कुटौली एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा सुबह 7:00 बजे से ही मंदिर में मेले को व्यवस्थित करने में लगे रहे। वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिए। मंदिर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। शाम तक लाखों श्रद्धालुओं ने कैंची धाम मंदिर पहुंचकर बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन किए। इसी के साथ आईजी निलेश आनंद भरणे व एसएसपी पंकज भट्ट पुलिस टीम के साथ मुस्तैदी से मंदिर के प्रवेश द्वार पर व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मण्डलायुक्त दीपक रावत ने बाबा नीब करौरी मन्दिर कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हांेने मन्दिर प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा पुलिस अधिकारियों के साथ की।
इस अवसर पर आयुक्त ने सपरिवार मन्दिर में बाबा के दर्शन किये। आयुक्त श्री रावत ने कैंचीधाम स्थापना दिवस पर सभी भक्तजनों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी। इस अवसर पर आईजी कुमाऊं नीलेश आन्नद भरणे, एसएसपी पंकज भटट के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम ने दी दो सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों व सम्पूर्ण देश से आने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा, भक्ति एवं विश्वास के पावन स्थल एवं हनुमान जी के अनन्य भक्त बाबा नीब करौरी द्वारा स्थापित कैंची धाम के स्थापना दिवस की शुभकामना दी।
कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने दो घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि नैनीताल जनपद की तहसील कोश्या कुटौली का नाम बाबा नीब करौरी के धाम के नाम से तहसील ‘‘श्री कैंची धाम’’ होगा।
साथ ही वर्ष भर श्री कैची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो इस हेतु भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैण्ड के बाईपास सड़क का निर्माण तीव्रता से करते हुए अगले वर्ष श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस से पूर्व पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।