Connect with us

कुमाऊँ

बेमौसमी बारिश,ओलावृष्टि से फल फूल, सब्जी को भारी हुआ नुकसान

रिपोर्टर -भुवन ठठोला

नैनीताल। बेमौसमी ओलावृष्टि ने फल, फूल, सब्जी और कृषि उद्पादों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ओलों की तेजी इस कदर थी कि कुछ ही समय में शहर सफेद हो गया। नैनीताल का तापमान शून्य तक गिरा। नैनीताल में आज सवेरे से ही आसमान में बादलों का राज था। हल्की बारिश और हवाओं ने मौसम में तापमान को धड़ाम से गिरा दिया।

पूरे शीतकाल में बर्फबारी और बरसात की कमी देखने के बाद अब मार्च अंत में ओलों से न केवल फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। बल्कि ठंड बढ़ने से स्थानीय लोगों को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है। पहाड़ों में इनदिनों फसलों के साथ देशभर के पसंदीदा सेब, खुमानी, पुलम, आड़ू, नाशपाती, काफल आदि लगने का मुख्य समय है। इस ओलावृष्टि से इन फलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। इससे नाले, छत, सड़क, बरांड आदि जगह सफेद हो गई और फिसलन भरी हो गई। तापमान में भी जबरदस्त गिरावट हुआ और तापमान 0(शून्य)डिग्री के आसपास अगकर थम गया। पर्यटक भी अपने होटलों के कमरों में जा दुबके। स्थानीय लोगों ने भी बाहर न निकालकर अपने को चोटिल होने से बचाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  वोट देने जा रहे थे हल्द्वानी तभी कार अनियंत्रित होकर गिरी खाई में, मौत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News