Connect with us

उत्तराखण्ड

पहली बार तुंगनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या पहुंची एक लाख पार, पैदल मार्ग पर रौनक

तृतीय केदार तुंगनाथ में पहली बार इस साल दर्शनार्थियों की संख्या एक लाख पार पहुंची है। दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर में भक्तों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। भक्तों के लगातार बढ़ रही संख्या से कारोबार को भी नई गति मिली है।

तुंगनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या पहुंची एक लाख पार
तुंगनाथ में इस बार नया किर्तिमान बना है। धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार पहली बार एक लाख के पार पहुंची है। धाम में भक्तों के उमड़ने से यात्रा काल के दौरान मस्तूरा से लेकर तुंंगनाथ तक कारोबार को एक नई गति मिल गई है।

26 अप्रैल से शुरू हुई थी यात्रा
आपको बता दें कि तृतीय केदार की यात्रा 26 अप्रैल से शुरू हुई थी। धाम में हर रोज 500 श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विवार को शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर धाम में भक्तों का तांता लगा रहा। रविवार को दोपहर 12 बजे तक ही तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।।

23 सालों में पहली बार पहुंचे एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु
उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद से ये पहला अवसर है जब यात्राकाल के दौरान तृतीय केदार तुंगनाथ में इतने श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने से चोपता से तुंगनाथ तक पूरे पैदल मार्ग पर रौनक बनी हुई है। ज्यादा श्रद्धालुओं के आने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -  दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय ने विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम, राज्यपाल ने सम्मानित करते हुए दी बधाई

More in उत्तराखण्ड

Trending News