Connect with us

उत्तराखण्ड

वन तस्करों के हौसले बुलंद, विभाग ने बेशकीमती लड़की से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ा, मामला दर्ज

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में वन तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहें है। ग्राम भिक्कमपुर क्षेत्र में एक लकड़ी ठेकेदार ने एक किसान को पैसों का लालच देकर उसके खेत में खड़े शीशम और सिरस के हरे पेडों को कटवा दिया। पेड़ों को काटने के बाद ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ठिकाने लगाने सुल्तानपुर ले जा रहे थे कि तभी निहंदपुर सुठारी गांव में भ्रमण कर रही रुड़की वन सुरक्षा टीम (एसओजी) ने ट्रैक्टर ट्राली और चालक को पकड़ लिया। टीम ने इसकी सूचना वन क्षेत्र अधिकारी लक्सर यशपाल राठौड़ को दी।

एसओजी टीम प्रभारी मनोज भारती ने आरोपी ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव के ही लकड़ी ठेकेदार को यह शीशम के पेड़ बेचे हैं। एसओजी टीम ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली समेत शीशम की लकड़ी उनकी सुपुर्दगी में देकर दोनों आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने भिक्कमपुर निवासी भूपेंद्र शर्मा व लकड़ी ठेकेदार राजवीर के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।

वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर ने बताया कि सुबह रुड़की वन सुरक्षा बल (एसओजी) की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान टीम ने सुल्तानपुर बीट के गांव निहंदपुर सुठारी से शीशम की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। आरोपी ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र शर्मा और लकड़ी ठेकेदार के विरुद्ध वन अधिनियम में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और शीशम की लकड़ी को जब्त और ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने की कार्रवाई की गई है ।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर में एक घर में हुए भीषण अग्निकांड, महिला की हुई मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News