Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन

देहरादून। बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे केदार सिंह फोनिया का निधन हो गया है। केदार सिंह फोनिया उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता थे और केदारघाटी में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती थी। वो बद्रीनाथ सीट से विधायक बन कर आते रहें हैं।

अविभाजित यूपी में वो कल्याण सिंह की सरकार में पर्यटन मंत्री रहे। केदार सिंह फोनिया के समय में ही राम मंदिर के लिए बड़ी भूमि पर अधिग्रहण किया गया था। इस फाइल पर केदार सिंह फोनिया के ही दस्तखत थे।

केदार सिंह फोनिया राज्य निर्माण से पहले इन वर्षों में विधायक बने-
केदार सिंह फोनिया-1991-बीजेपी
केदार सिंह फोनिया-1993- (उपचुनाव)बीजेपी
केदार सिंह फोनिया- 1996 – बीजेपी।

राज्य निर्माण के बाद भी केदार सिंह फोनिया 2007 में बीजेपी के टिकट से जीत कर आए। हालांकि 2012 में उन्हे टिकट नहीं दिया गया तो वो नाराज हो गए थे और पार्टी छोड़ दी थी। केदार सिंह फोनिया ने उत्तराखंड रक्षा मोर्चा से चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव हार गए। इसके बाद वो आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ गए थे। 2014 में फोनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े डॉ. हरक सिंह रावत के समर्थन में खंडूड़ी के खिलाफ प्रचार भी किया था। इसके बाद वो अप्रैल 2019 में फिर से बीजेपी में शामिल हुए।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल: अधिवक्ता के घर में रह रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News