Connect with us

उत्तराखण्ड

उबड़ खाबड़ शारदा बैराज मार्ग की समस्या लेकर ई रिक्शा चालक पहुंचें पूर्व जिला अध्यक्ष के पास

शारदा बैराज मार्ग पर खराब सड़क का सुधारीकरण व यात्री टिन सेड के साथ एक सरकारी हैंड पंप लगाने की मांग को लेकर ई रिक्शा चालक भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के पास पहुंचे जहां उनके द्वारा तमाम समस्याओं के बारे में बताया गया जिसमें संज्ञान लेते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजाई रिक्शा चालक रवि नें बताया टनकपुर शारदा बैराज सड़क के बहुत बुरे हाल है जिस बजह से हम लोगों और जनमानस को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है साथ ही हमारे ई रिक्शौ को काफी नुकसान उठाना पड़ता है साथ इसी के साथ हमारे द्वारा सड़क का सुधारीकरण व वहां एक यात्री तीन सेट और एक सरकारी हैंडपंप लगाए जाने की मांग कई बार जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी हैभाजपा पर जिला अध्यक्ष दीपचंद पाठक ने बताया की टनकपुर में मां पूर्णागिरि का मेला चल रहा है परंतु मां शारदा घाट से लेकर शारदा बैराज तक की जो सड़क है वह अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त सड़क में हजारों श्रद्धालु पैदल एवं छोटे ई रिक्शा से आना-जाना करते हैं साथ ही मां शारदा खनन क्षेत्र के सैकड़ो बड़े वाहन भी शारदा चुंगी से मस्जिद तक उक्त रोड का उपयोग चलने में करते हैं। साथ टनकपुर छेत्र के सैंकड़ों लोग सुबह शाम टहलने जाते है एवं शारदा चुंगी से शारदा बैराज तक जाने के लिए उक्त सड़क के किनारे कहीं पर भी यात्रियों के अल्प विश्राम के लिए कोई स्थान कोई टीन शेड नहीं बना हुआ है। जिससे यात्रियों को भीषण गर्मी के महीने में भी अल्प विश्राम करने के लिए कोई छायादार स्थान नहीं है। जिससे उन्हें अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अतः महोदय से निवेदन है कि, पूर्णागिरि मेले को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में उक्त सड़क को अति शीघ्र मरम्मत कार्य एवं यात्री शैड का निर्माण के समीप ही एक हैंडपंप बनाया जाय एवं टनकपुर के समस्त वह मार्ग जिन मार्गों में मेले का आवागमन होता है उनमें पूर्व मेलों के भांति इस बार भी जल छिड़काव का कार्य नियमित कराया जाए जो कि वर्तमान में नहीं किया जा रहा है। जिससे सारे यात्रियों एवम स्कूली बच्चे एवम आम जन मानस को धूल मिट्टी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें -  छिनका में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

More in उत्तराखण्ड

Trending News