Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने ओखलकांडा के स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने….

भीमताल: ओखलकांडा विकासखंड के अंतर्गत खाली पढ़े शिक्षकों के पदों को लेकर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी से मिला एवं पदों को शीघ्र भरने की मांग की। श्री पनेरु ने कहा कि ओखल कांडा विकासखंड में कैड़ा गांव लंगड़ानी बस्तौली आदि 6 विद्यालय शिक्षक पूरी तरीके से शिक्षक विहीन है,

जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है इसके साथ ही 63 विद्यालय मैं मात्र एक एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं पूरे विकासखंड में रिक्त पदों की संख्या 75 है इसलिए क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पूरी चौपट है क्षेत्रीय विधायक के गांव के साथी पूरे विधानसभा में शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है जिसको लेकर सरकार नहीं जाग रही है

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने खंड शिक्षा अधिकारी शुलोहिता नेगी को अवगत कराया कि अगर विभाग ने 15 दिन के अंदर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में कोई ठोस कदम नहीं होता है तो वह ग्रामीणों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी ग्रामीण जन एवं गरीब जनता किसी भी हाल में अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे, उसके लिए चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़ेगी ग्रामीण जान चुकाने को तैयार हैं लेकिन अब शिक्षकों की तैनाती करा कर ही दम लेंगे।

हरीश पनेरु ने कहा कि प्रथम चरण में खंड शिक्षा

अधिकारी कार्यालय द्वितीय चरण में शिक्षा मंत्री केंद्रीय मंत्री एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा, इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता पूर्न पनेरु, शंकर दत्त पनेरु, प्रेम बल्लभ,जगन्नाथ आदि सामाजिक कार्यकर्ता थे

रिपोर्ट शंकर फुलारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रेमिका के संग रंगरलियां मना रहा पति को पकड़ा रंगे हाथ
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News