उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पनेरु के नेतृत्व मेंखस्ताहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन
शंकर फुलारा
हल्द्वानी। विधानसभा भीमताल की अधिकांश खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत किए जाने की मांग को लेकर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि 8 माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन हैड़ाखान मोटर मार्ग जो अत्यधिक क्षतिग्रस्त हुआ है उसकी मरम्मत नहीं की गई। इसके विपरीत क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सड़क के नाम पर कई डंपर मिट्टी वहां से रातों रात उठा कर भेज दी गई। इसमें जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत भी नजर आ रही है,

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हैडाखान मोटर मार्ग से लेकर धारी ओखलकांडा तक सड़कों का चौड़ीकरण और पैरापिट तथा व्याप्त गड्ढे आदि की मरम्मत नहीं की गई तो व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम पर शून्य है । दावे, घोषणाएं सबकुछ हवाई साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा यहां से हर रोज 200 परिवार ओखल कांडा क्षेत्र को गुजरता है। बरसात के दिन नजदीक आ गए हैं लेकिन सड़क अभी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। ऐसे में लोगों का इस मार्ग से गुजरना खतरनाक साबित हो रहा है। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए लोक निर्माण विभाग से तत्काल सड़क की मरम्मत करने को कहा है।
















