Connect with us

उत्तराखण्ड

दो अलग अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दो घायल

रुड़की क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। जबकि दो लोग घायल हो गए है। हादसे में मृतकों में एक कावड़ यात्री भी शामिल है। दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती के समीप दो बाइक की टक्कर हो गई। इसमें रुड़की के बेलडा गांव निवासी अमन चौधरी व अमरेश चौधरी की ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार कांवड़ यात्री सागर निवासी गांव पिंजरा, यमुना नगर, हरियाणा की मृत्यु हो गई। उसका साथी विशाल घायल हो गया। दूसरी दुर्घटना रुड़की के बेलडा गांव के समीप हुई यहां एक बाइक कार से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार अमित निवासी बेहदकी सैदाबाद झबरेड़ा की मृत्यु हो गई। उसका साथी विक्की घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  चमोली में नदी में मिले दो अर्धनग्न शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

More in उत्तराखण्ड

Trending News