Connect with us

उत्तराखण्ड

अनैतिक कार्य में लिप्त महिला समेत चार युवक गिरफ्तार, होटल में मारा छापा

हल्द्वानी। गत रात्रि पुलिस की टीम ने रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापामारी की इस दौरान अनैतिक कार्य में लिप्त एक महिला उसके एक ग्राहक और एक दलाल समेत होटल के दो स्टाफ को पकड़ा है। शुक्रवार देर रात स्पेशल ऑपरेशन नितिन लोहनी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इंचार्ज दीपा जोशी और उनकी टीम ने जब छापामारी की तो होटल का मालिक मौके से फरार हो गया जिसकी धरपकड़ की जा रही है।

वही इस बीच होटल का मालिक मौके से फरार हो गया है, जिसकी धरपकड़ की जा रही है, स्पेशल ऑपरेशन सीओ नितिन लोहानी ने कहा कल हल्द्वानी के कई होटलों में चेकिंग की जा रही थी, ऐसे में रामपुर रोड के एक होटल में जब उनकी टीम ने चेकिंग की तो, उस दौरान वहां एक कमरे में अनैतिक कार्य में लिप्त महिला के साथ उसका ग्राहक, उसका दलाल और होटल के दो स्टाफ को टीम ने पकड़ा है, जिनके पास से टीम को अनैतिक चीजें मिली है, वही पूरे मामले में कानूनी कार्यवाई के बाद पुलिस सभी को कोतवाली हल्द्वानी लेकर आ गयी थी।

सीओ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नितिन लोहनी द्वारा सेल इंचार्ज उपनिरीक्षक दीपा जोशी व उनकी टीम को शहर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्पा व होटलों के चेकिंग के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में दिनांक 01/09/2023 को उपनिरीक्षक दीपा जोशी प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा रामपुर रोड स्थित गायत्री होटल पर चेकिंग के दौरान होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया एवं वेश्यावृत्ति में लिप्त दो ग्राहक व एक महिला एवं दो होटल संचालकों को गिरफ्तार किया गया है एवं पुलिस टीम द्वारा होटल मालिक जो की मौके से फरार था की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, अधिकारियों की फूली सांसे

इस संबंध में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0 458/23 धारा 3/4/5/7/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम बनाम चंदन सिंह डसीला आदि पंजीकृत किया गया तथा पुलिस व प्रशासन द्वारा वेश्यावृत्ति में प्रयुक्त होटल गायत्री को सीज किया गया है एवं उसके लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्त में चंदन सिंह डसीला निवासी गोलापार काठगोदाम, अमर बाबू निवासी बरेली उत्तर प्रदेश, नारायण राम निवासी चंपावत (होटल मैनेजर), गिरीश चंद निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा (होटल मैनेजर), कल्पना राणा निवासी काठगोदाम नैनीताल थे।

पुलिस टीम में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, उपनिरीक्षक दीपा जोशी प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, हेड कांस्टेबल आनंदी सती, महिला कांस्टेबल दीपा सामंत, कानी0 मोहन सिंह किरौला, कानी0 महेंद्र सिंह, म0 का0 लक्ष्मी वर्मा शामिल थे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News