Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्णागिरि क्षेत्र में टेक्सी चालकों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण, ब्लड प्रेशर, नेत्र के साथ की गई कान की जाँच

रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि । मेला क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत स्थाई थाना ठुलीगाड़ व थाना भैरव मंदिर क्षेत्र में पुलिस के विशेष आग्रह पर मेडिकल टीम द्वारा बस चालकों व मैक्सी चालकों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। बता दें सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाए जाने व सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ठुलीगाड़ थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद व भैरव मंदिर थानाध्यक्ष हेमंत सिंह कठेत के विशेष आग्रह पर दोनों थाना क्षेत्र में कार्यरत मेडिकल टीम द्वारा शटल टेक्सी चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान टैक्सी चालकों के शारीरिक मानसिक,स्वास्थ्य तंबाकू नियंत्रण की जानकारी दी गई जिसके बाद ब्लड प्रेशर,नेत्र जांच,कान की जांच भी की गई व दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।

वहीं पुलिस टीम द्वारा सभी टैक्सी चालकों को सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होने के महत्वपूर्ण कारण, मानवीय कृत्यों और त्रुटियों के कारण घटित होने वाली दुर्घटनाओ के विशेष में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करते हुए मानसिक और शारीरिक फिटनेस स्तर को बढ़ाने हेतु आवश्यक पहलुओं की जानकारी दी गई, स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर से लाभान्वित बस / टैक्सी चालकों द्वारा पुलिस टीम और मेडिकल टीम का आभार प्रकट किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ और केदारनाथ धाम वीआईपी दर्शन: श्रद्धालुओं को देने होंगे 300 रुपए
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News