उत्तराखण्ड
गांधी ग्राउंड में लगेंगी पटाखे की दुकान प्रतिबंधित पॉलीथिन पर रहेगी पाबंदी
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – दिवाली में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। पटाखे की दुकान केवल गांधी ग्राउंड में ही लगी इसके लिए दुकानदारों को उसके मानक पूरे करने होंगे ।होटल व्यवसायियों को घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
गुरुवार को पूर्णागिरि तहसील में एसडीएम आकाश जोशी ने पुलिस, नगरपालिका और व्यापार मंडल के साथ बैठक की। एसडीएम ने बताया कि दिवाली को देखते हुए अधिकारियों संग चर्चा की गई। बताया कि दिवाली में पॉलीथिन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसके अलावा होटल स्वामियों को दुकानों में घरेलू सिलेंडर न रखने, पाटाखा व्यापारियों को बिना लाइसेंस पटाखे न बेचे जाने और पटाखों को गांधी मैदान में लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि मुख्य बाजार में भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन से नगर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देने और नगरपालिका से बाजार की समुचित व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया है। यहां सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, नगर पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, लायंस क्लब अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि रहे।