Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के इस इलाके में गरजा जेसीबी, अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त

हल्द्वानी। यहां अवैध अतिक्रमण पर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत बेहद नाराज नजर आए हैं, बीते दिनों पहले बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 में मस्जिद के ठीक सामने हुए अवैध निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इस दौरान उनके द्वारा अवैध निर्माण को तोड़े जाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारी को दिए गए थे।

निर्माण तोड़े जाने के समय वहां मौजूद लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समेत अधीनस्थ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने के साथ ही सरकारी कार्यों में बाधा डाली। उसके बाद पुलिस के 200 अज्ञात और पांच नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। ऐसे में आज नगर निगम, विकास प्राधिकरण की मौजूदगी में अवैध निर्माण को तोड़ा गया है।

इस दौरान प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा की निर्माण अवैध है जो कि नजूल भूमि पर बना है। जिसे कुमाऊं कमिश्नर द्वारा तोड़े जाने के निर्देश दिए गए थे, ऐसे में आज नगर निगम और प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त अवैध निर्माण को तोड़ा गया है।

प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर जेसीबी गरजी, प्राधिकरण ने साफ तौर पर कहा कि शहर में किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी में,कल जायेंगे रुद्रपुर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News