Connect with us

उत्तराखण्ड

लोहाघाट में गीता धामी नें देवदार वृक्षों का किया पौधारोपण कहा एक पेड़ सौ पुत्रों के समान

रिपोर्ट – विनोद पाल लोहाघाट –

बुधवार को सेवा संकल्प फाउंडेशन अंतर्गत लोहाघाट के ग्राम पाटन पाटनी के झुमाधूरी सांस्कृतिक मंच में समाजसेवी गीता धामी ने देवदार के वृक्षों का पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा की एक पेड़ सौ पुत्रों के समान है। उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को विरासत में अच्छी हवा व पानी देकर जाएं। इसके लिए आवश्यक है कि हमें अभी से पौधे लगाते हुए पर्यावरण को फिर से हरा भरा करने का प्रयास करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा वह पेयजल प्राप्त हो सके।उन्होंने जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन के लिए सभी ग्राम वासियों से लगातार वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए सामूहिक रूप से उसे रोकने के प्रयास करने की अपील की। ग्राम प्रधान जानकी देवी ने सेवा संकल्प फाउंडेशन में समाजसेवी गीता धामी द्वारा पाटन पटनी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम पर आभार जताया। ग्राम प्रधान मोहित पाठक ने कहा कि श्रीमती गीता धामी द्वारा लगातार समाज सेवा के कार्यों में अपना अमूल्य योगदान दिया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय पाटन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बैंड में मनमोहन रामधुन की प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुग्ध किया। स्वयं सहायता समूह कोलीढेक व पाटन की महिलाओं ने जोड़ा गीत गया।श्रीमती गीता धामी ने महिला समूह की सराहना करते हुए उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की भी सराहना की और कहा की उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में देवदार के वृक्षों का रोपण किया गया।इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख लोहाघाट नेहा ढेक, बाराकोट विनीता फर्त्याल, समाजसेवी निर्मल मेहरा, सचिन जोशी, महेंद्र ढेक सहित बच्चों आदि द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।36वीं वाहिनी आइटीबीपी छमनिया चौड़ में हिमवीर वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हिमवीरों ने देश भक्ति गीतों की रंगा रंग प्रस्तुति देकर मनोहर समा बांधा।इस दौरान श्रीमती धामी ने कहा कि हिमवीर जो शून्य से 45 डिग्री तक के तापमान में देश की रक्षा करते हैं। मैं भी सैनिक परिवार से हूं। देश की सीमा में अग्रिम पंक्ति में पथरीली पठारों में जाने की परवाह न कर देश सेवा को हमेशा समर्पित रहते हैं। इससे पूर्व आईटीबीपी के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत ने गीता धामी का स्वागत करते हुए उनके द्वारा सेवा संकल्प फाउंडेशन के तहत वृक्षारोपण अभियान में हिमवीरों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान देवदार, बुरांश तथा बांज के लगभग 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें -  ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 3 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

More in उत्तराखण्ड

Trending News