उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड इकोनोमिक कौरिडोर शीघ्र बनेगा
गाजियाबाद,( उत्तरप्रदेश)। यू पी के दो प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के लिए गाजियाबाद- कानपुर ग्रीनफील्ड इकोनोमिक कौरिडोर निर्माण का शिलान्यास लोकसभा चुनाव से पहले ही हो जायेगा। इसके लिए (NHAI) नेशनल हाइवे ऑथोरिटी आफ इंडिया ने डी पी आर बनाकर तैयार कर ली है। विगत दिनों केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी, में NHAI अधिकारियों और गाजियाबाद के सांसद डा. वी. के. सिंह ने डीपी आर की समीक्षा की, समीक्षा बैठक में NHAI के अधिकारियों को शीघ्र ही कौन्ट्रेक्ट प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य शुर करने के निर्देश दिये गये हैं।
ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेस वे का निर्माण उत्तरप्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों की बेहतर कनेक्टविटी को ध्यान में रखकर किया जायेगा। इस कॉरिडोर से प्रदेश के नौ (9) शहरों को जोड़ा जायेगा। , इन शहरों में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर और उन्नाव शहर से होकर कौरिडोर को बनाया जायेगा। इसके बनने से गाजियाबाद से कानपुर की दूरी 5 घन्टे 40 मिनट में ही पूरी हो जायेगी। – ब्यूरो