Connect with us

Uncategorized

प्रेमिका नहीं कर रही थी बात,युवक ने खाया जंगली मशरूम, हालात बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मीनाक्षी

उत्तराखंड के भवाली से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से नाराज होकर जंगली मशरूम का सेवन कर लिया। जंगली मशरूम खाने के बाद शख्स की हालात बिगड़ गई। वो जंगल में बेहोश अवस्था में मिला। बेहोशी की हालात में परिजनों ने उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, भवाली निवासी युवक के वहीं की युवती से लंबे समय से प्रेम संबंध रहे हैं। पारिवारिक दिक्कतों के चलते कुछ समय से प्रेमिका युवक से बचने लगी थी। युवक के दोस्तों के अनुसार उसने प्रेमिका से कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन प्रेमिका हर बार दूरी बना रही थी। इस पर नाराज और निराश युवक ने करीब तीन दिन पहले जंगल जाकर जंगली मशरूम खा लिया। चारा लेने के लिए लोगों को युवक बेहोशी की अवस्था में जंगल मिला। सूचना मिलते ही परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को एसटीएच पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि युवक की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

सावधानः जानलेवा साबित हो रहा जंगली मशरूम

मानसून सीजन में जंगलों में अलग-अलग तरह के मशरूम उग रहे हैं। कुछ ग्रामीण इनकी सब्जी बनाकर खा रहे हैं। बिना सही जानकारी के खाया जा रहा जंगली मशरूम ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले तीन दिन में ही जंगली मसरूम खाने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक की हालत अभी गंभीर है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जंगल से लाए गए किसी भी अनजान मशरूम या फल-सब्जी को खाने से बचने की सलाह दी है।विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून में जंगलों में उगने वाले कुछ मशरूम खाने योग्य होते हैं, जबकि कई प्रजातियां अत्यंत जहरीली होती हैं। जहरीले मशरूम की पहचान करना आम लोगों के लिए मुश्किल होता है, क्योंकि ये दिखने में सामान्य मशरूम जैसे ही होते हैं। मशरूम खाने के बाद लोगों में सिरदर्द, उल्टी, दस्त, पेट दर्द और गंभीर मामलों में बेहोशी जैसी शिकायतें सामने आई हैं।हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में इस माह ही जंगली मशरूम खाने से बीमार होने के पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

More in Uncategorized

Trending News