Connect with us

उत्तराखण्ड

सरोवर नगरी में चले दो-दो हाथ..देखें वीडियो, गाड़ियों की आपस में टक्कर के बाद हुई मारपीट

रिपोर्टर- भुवन ठठोला

नैनीताल। माल रोड में हरियाणा के पर्यटकों की कार ने स्थानीय कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्थानीय टैक्सी चालकों और स्थानीय कार चालक ने इंडिया होटल के समीप चौराहे पर पर्यटकों की लात घुसों से जमकर मारपीट कर दी। जानकारी के मुताबिक रविवार को हरियाणा के पर्यटक की कार संख्या HR72 G4319 तल्लीताल लोअर माल रोड से इंडिया होटल चौराहे से अपर मालरोड की ओर मुड़ी तो आगे जा रही स्थानीय कार संख्या Uk04AB 8606 को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद स्थानीय कार चालक और हरियाणा के पर्यटक की बहस बाजी हुई तो अन्य टैक्सी चालकों की भीड़ लग गई ऐसे में अन्य चालकों ने बहस बाजी के दौरान पर्यटकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। दोनों तरफ से लात घुसें चलने लगे। मारपीट में हरियाणा के पर्यटकों की जमकर धुनाई हो गई।

धुनाई को देखते हुए कार से महिला उतरी तो उसके बाद कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को भेज दिया। इंडिया होटल चौराहे के पास जब यह घटना हुई उस समय पुलिसकर्मी मुख्य सचिव की ड्यूटी में मौजूद थे।

Ad
यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम में स्थापित होगा 60 क्विंटल वजनी कांसे का भव्य ऊं, गुजरात में तैयार हुई आकृति
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News