Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

गोवा नाईट क्लब हादसा: उत्तराखंड के भी पांच लोग जिंदा जले, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

goa night club uttarakhand 4 people dead

नॉर्थ गोवा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग हादसे में जिंदा जलने वालों में से चार लोग उत्तराखंड के बताये जा रहे हैं। बता दें हादसे में अभी तक 25 लोगों की जान जा चुकी है।

गोवा नाईट क्लब में उत्तराखंड के भी पांच लोग जिंदा जले

गोवा में हुए क्लब हादसे में जान गंवाने वाले चारों पर्यटक मूल रूप से उत्तराखंड के रानीखेत क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान अनीता जोशी, सरोज जोशी, कमला जोशी और विनोद जोशी के रूप में हुई है। मृतक सूची में दर्ज जानकारी के अनुसार, ये सभी चारों दिल्ली से गोवा घूमने के लिए पहुंचे थे, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के अनुसार ये सभी एक ही परिवार या रिश्तेदारी से जुड़े थे और छुट्टियां मनाने गोवा आए थे। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी है। रानीखेत क्षेत्र में भी इन चारों की मौत की खबर से शोक का माहौल है।

सीएम धामी ने की गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से वार्ता

गोवा के अरपोरा क्षेत्र में हुए गंभीर नाइटक्लब अग्निकांड को लेकर प्राप्त मीडिया रिपोर्टों और स्थानीय स्तर की सूचनाओं के अनुसार, इस घटना में उत्तराखंड के कुछ नागरिकों के संभावित रूप से प्रभावित होने की आशंका थी। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीएम धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से फोन पर वार्ता कर जानकारी प्राप्त की थी।

परिजनों से संपर्क स्थापित करने का किया था अनुरोध

सीएम धामी ने गोवा सरकार से अनुरोध किया था कि यदि किसी भी प्रभावित व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी के रूप में होती है, तो उनके परिजनों से तुरंत संपर्क स्थापित किया जाए और आवश्यक सहायता विशेष रूप से पहचान, उपचार, सहायता राशि और अन्य औपचारिकताओं को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ के व्यापारी पति-पत्नी के फंदे में लटके मिले शव…. पुलिस जांच में जुटी

प्रभावितों के साथ है उत्तराखंड सरकार: CM

गोवा के मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी प्रभावितों को आवश्यक चिकित्सा और प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम धामी ने उत्तराखंड सरकार के सभी संबंधित डिपार्टमेंट को घटना पर लगातार नज़र रखने और अगर राज्य के किसी नागरिक के प्रभावित होने की पुष्टि होती है, तो परिवारों को तुरंत सभी ज़रूरी मदद मेडिकल, कानूनी, काउंसलिंग देने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News