Connect with us

उत्तराखण्ड

अंत्योदय परिवारों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने 2027 तक बड़ा दी फ्री 3 गैस योजना

देहरादून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर राज्य में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उनकी जयंती पर वित्त मंत्री ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को दिए जाने वाले मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने पर अपना अनुमोदन प्रदान किया है।वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अंत्योदय परिवारों को मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर देने संबंधी योजना को 2022-23 में शुरू किया गया था। जो कि इस वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गई थी। मंत्री अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने इस योजना को अति महत्वपूर्ण पाते हुए योजना को बढ़ाने का फैसला लिया। बताया कि इस योजना को साल 2027 तक बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर उन्होंने अपना अनुमोदन प्रदान किया है।उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल का मानना था कि विकसित और संपन्न व समृद्ध राष्ट्र समाज की कल्पना अंत्योदय परिवारों के बिना नहीं की जा सकती है। इनके कल्याण के लिए सरकारों को योजनाएं बनाकर कार्य करना होगा। आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के अंत तक बैठे व्यक्ति के विकास को लेकर कार्य कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में विदेशी नौकरी का झांसा: 1,60,000 रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

More in उत्तराखण्ड

Trending News