Uncategorized
लाखो के सामान की गोदाम से हुई चोरी
मीनाक्षी
रुद्रपुर- आरआर क्वार्टर गुरु नानक स्कूल के पास गली में एक व्यापारी के गोदाम में लाखों के सामान की चोरी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनस्थल का मौका-मुआयन किया है। जानकारी के अनुसार, मयंक अरोड़ा की मुख्य बाजार में सेनिट्री हाउस नाम की दुकान है। जबकि उनका गोदाम आरआर क्वार्टर में है। मयंक ने बताया कि शुक्रवार को उनके कुछ कर्मी गोदाम के सामान लेने गए थे, लेकिन गोदाम का ताला तुटा हुआ था। वहीं गोदाम में रखा सामान नहीं था। आरोप है कि गुरुवार को कुछ लोग उनके गोदाम में आए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कोतवाल मनोज रातूड़ी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।