Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

शिक्षा

सरकारी अधिकारी संभाल रहे हैं इन बच्चों का भविष्य गरीबी के कारण छूटा था स्कूल

शिक्षा इंसान के जीवन का आधार है लेकिन शिक्षा के बिना जीवन कुछ भी नहीं है। कभी कभी इंसान अपने जीवन में शिक्षा को पीछे छोड़ देता है या फिर कभी कुछ ऐसी परिस्थितियां उसके सामने आ जाती है उसे अपने जीवन में परिवार या फिर शिक्षा का चुनाव करना पड़ता है। कई बार तो गरीबी के कारण भी मनुष्य को शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती है।लेकिन सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि समाजसेवी के साथ मिलकर सरकारी दफ्तरों में कार्यरत अधिकारियों ने भी भागीदारी निभाई।

उन्होंने मुश्किल समय में गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाई से दूर नहीं होने दिया।समाजसेवी सीमा पौड़ियाल की मुहिम के तहत यूट्यूब चैनल शिक्षा सबको पर आने वाली पीढ़ी को तैयार किया जा रहा है। सीमा के इस काम में अलग अलग विभागों में तैनात अधिकारी भी हाथ बंटा रहे हैं। फोन के द्वारा भी बच्चों की परेशानियां दूर की जा रही हैं।लिहाजा इसमें बच्चों की लगन और कुछ कर गुजरने के जज्बे की भी तारीफ करनी होगी। परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के बावजूद स्कूल जाना बंद हुआ, लेकिन पढ़ाई करने की सोच खत्म नहीं हुई। कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इन बच्चों का आने वाला भविष्य बेहतर रहने वाला है।

समाजसेवी सीमा पौड़ियाल बताती हैं कि यूट्यूब चैनल गैर व्यावसायिक है। साथ ही उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों के बच्चे भी मुहिम से जुड़ रहे हैं। सबसे पहला लक्ष्य उन बच्चों को शिक्षा देना है जो किसी कारण इससे वंचित रह गए हैं। समाज के विभिन्न वर्गों पर फोकस करना जरूरी है।पिटकुल के अधिशासी अभियंता रीनू जोशी भारद्वाज ने बताया कि बच्चों के सवालों को दूर किया जाता है। समय मिलने पट यूट्यूब चैनल पर शिक्षा संबंधी वीडियो डाले जाते हैं। यूजेवीएनएल के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार भारद्वाज ने कहा कि बच्चों की संख्या बढ़ रही है। रोज एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का लक्ष्य रहता है। जबकि यूजेवीएनएल के अन्य अधिशासी अभियंता सुधांधु चौधरी ने पढ़ाई के साथ शैक्षिक गतिविधियां कराई जा रही हैं क्योंकि मनोरंजन भी जरूरी है।

रिपोर्ट-अंकुर सक्सेना

Continue Reading
You may also like...

More in शिक्षा

Trending News