Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में सरकारी भर्तियां: 241 पदों पर आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में समूह-‘ग’ के 241 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 6 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित है।—रिक्त पदों का विवरणभर्ती अभियान के तहत कृषि, पशुपालन, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, जल संस्थान, सिंचाई विभाग सहित कई विभागों में कुल 241 पदों को भरा जाएगा।➤ कृषि एवं पशुपालन विभागसहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा) – 07 पदप्राविधिक सहायक (अभियंत्रण शाखा) – 03 पदपशुधन प्रसार अधिकारी – 120 पदप्रयोगशाला सहायक – 07 पद➤ डेयरी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभागवरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक – 03 पदप्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) – 06 पदखाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) – 19 पदपर्यवेक्षक (पाककला/कुकरी) – 01 पदमशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 – 05 पदप्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) – 06 पदप्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) – 06 पद➤ अन्य विभागों में भर्तियांस्नातक सहायक – 02 पदफार्मासिस्ट (कारागार विभाग) – 10 पदकैमिस्ट (जल संस्थान) – 12 पदफोटोग्राफर (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) – 03 पदप्रतिरूप सहायक (सिंचाई विभाग) – 25 पदवैज्ञानिक सहायक – 06 पद—➡ आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन शुरू: 6 फरवरी 2025आवेदन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025परीक्षा तिथि: 20 अप्रैल 2025—➡ आवेदन शुल्कसामान्य (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): ₹300अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / दिव्यांग: ₹150—➡ आवेदन कहां करें?इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: www.sssc.uk.gov.in—

आशुलिपिक-वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारीउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आशुलिपिक-वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने इसके साथ अंतिम संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी की है।चयन प्रक्रिया: पदों की संख्या के चार गुना अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए चुना गया है।अगला चरण: अब आशुलिपि और टंकण परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी जल्द जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में ठेले वालों ने व्यापारी नेता के बेटे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

रिजल्ट देखने के लिए: उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैंa

More in उत्तराखण्ड

Trending News