Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर जिला स्तरीय पदयात्रा का भव्य आयोजन

हल्द्वानी,

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हल्द्वानी में जिला स्तरीय पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया।

पदयात्रा का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ,विधायक लालकुंआ मोहन सिंह बिष्ट एवं हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, युवा, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पदयात्रा लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम, एम.बी. पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी से प्रारंभ होकर हाइडिल चौक, ठंडी सड़क मार्ग से होती हुई पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में सरदार पटेल की स्मृति में निर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आज देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक अखंड भारत का निर्माण किया। उनके दृढ़ निश्चय, नेतृत्व और साहस के कारण आज भारत एकजुट और सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर खड़ा है। यही कारण है कि उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम, एम.बी. पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी में। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष उत्तराखंड मंडी परिषद डॉ. अनिल कपूर (डब्बू) ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में अद्वितीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। वे सच्चे अर्थों में लौह पुरुष थे जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल

इस दौरान सूचना विभाग की ओर से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों आंचल कला केंद्र, जन जागृति कला समिति, दिव्य ज्योति कला केंद्र के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।
साथ ही विभिग विद्यालयों के द्वारा आयोजित देशभक्ति और एकता का संदेश से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, महापौर नगर निगम हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ.अनिल कपूर (डब्बू), शंकर कोरंगा, सुरेश भट्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त हल्द्वानी परितोष वर्मा,उप निदेशक मेरा युवा भारत डॉल्बी तेवतिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी,युवा और स्कूली छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News