Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम का आभार जताने को भाजयुमो की आभार जनसभा तैयारियां पूर्ण,10 हजार युवाओं के पहुंचने की जताई उम्मीद

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री का आभार जताने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित आभार जनसभा की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने बताया कि बुधवार 1 मार्च को रामलीला मैदान हल्द्वानी में हो रही जनसभा में दस हजार से अधिक युवाओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने कहा नकल विरोधी कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताने के लिए रैली, जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।

बताया कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से नकल विरोधी कानून बनाया है उससे प्रदेश के सभी युवा उनसे प्रेरित हैं। इसलिए उनका आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी अभिभावक हैं और आज तक हमारे बच्चों को नकल माफियाओं द्वारा इस प्रकरण में सैकड़ों लोगों को फर्जी तरीके से नकल करा कर उनके सपनों को चकनाचूर करने का काम किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब इस पर खड़ा कानून बना लिया है जो सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि नकल कराने वाले किसी भी संस्था को आजीवन कारावास और ढाई करोड़ रुपए का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया है जिससे अब युवाओं के चेहरे खिलने लगे हैं । पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट प्रवक्ता प्रकाश रावत,मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट,महामंत्री नवीन भट्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक हरबोला, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट,भाजपा नेता बिपिन पांडे, मोहन पाठक आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली की तरफ से माह के पहले और तीसरे शनिवार को हल्द्वानी में कैंसर ओपीडी उपलब्ध
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News