उत्तराखण्ड
गंगोत्री हाईवे में काम करते हुए नदी में गिरे BRO के दो मजदूर, एक की मौत, एक घायल
गंगोत्री हाईवे के पास रविवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। पोखू देवता मंदिर के पास काम कर रहे दो मजदूर नदी में जा गिरे। घटना की सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों मजदूर नेपाली मूल के बताये जा रहे हैं।
काम करते हुए नदी में गिरे BRO के दो मजदूर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने नदी में गिरे दोनों मजदूरों का रेस्क्यू शुरू किया। मजदूरों की पहचान बहादुर पुत्र रोवी लाल बहादुर निवासी नेपाल और सुमन बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई।
एक मजदूर की मौत, एक घायल
सुमन बहादुर का रेस्क्यू कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया है। जबकि एसडीआरएफ की टीम ने बहादुर का शव देर शाम बरामद कर लिया गया





























