Uncategorized
उत्तर भारत समेत उत्तराखंड में भूकंप के भारी झटके
उत्तराखंड के चम्पावत जिले में शनिवार सायं 7:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के तुरंत बाद ही प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र चंपावत से तत्काल जानकारी लेने के साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों तहसीलदारों,थाना व चौकी प्रभारियों के अतिरिक्त राजस्व उपनिरीक्षकों एवं ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को तत्काल अपने अपने क्षेत्र से संपर्क करते हुए ,भूकंप से क्षति की सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में संबंधितों द्वारा नुकसान की सूचना ली जा रही है। प्रारंभिक सूचना अनुसार जिले में किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं है। सभी क्षेत्रों से सूचना ली जा रही है। सभी को अलर्ट रखा गया है।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचनानुसार भूकंप का परिमाण (तीव्रता) रिक्टर पैमाने में 5.1,तथा अभिकेंद्र पड़ोसी देश नेपाल सिलंगा बताया जा रहा है।