Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

लोक संस्कृति के रंग में रंगी देवभूमि, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा #IgaasLokparvWithDhami

igaas

उत्तराखंड में आज सोशल मीडिया पर #IgaasLokparvWithDhami जमकर ट्रेंड हुआ। इस ट्रेंड के ज़रिए प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस प्रयास की सराहना कर रही है, जिसके तहत राज्य की लोक संस्कृति, परंपराओं और पर्वों को नई पहचान दी जा रही है।

लोक संस्कृति के रंग में रंगी देवभूमि, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा #IgaasLokparvWithDhami
सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा #IgaasLokparvWithDhami

उत्तराखंड के लोक पर्वों को मिला सम्मान

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में इस बार इगास -बग्वाल पर्व को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। प्रदेश सरकार ने इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, जिससे न केवल सरकारी स्तर पर बल्कि जन-जन तक पर्व की खुशियां फैल सकीं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने उत्तराखंड के लोकपर्व इगास पर सार्वजानिक अवकाश घोषित करना शुरू किया है।

CM आवास में देखने को मिली इगास पर्व की झलक

मुख्यमंत्री आवास देहरादून में भी इगास पर्व की भव्य झलक देखने को मिली, पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीत, नृत्य और पहाड़ी व्यंजनों के बीच पूरा परिसर लोकसंस्कृति के रंग में रंग गया। प्रदेशभर से आए सम्मानित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता और स्थानीय लोग इस आयोजन का हिस्सा बने।

हमारे पर्व हमारी पहचान हैं: CM

सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि “हमारे पर्व हमारी पहचान हैं, इन्हें संजोना और आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है।” उनकी इस पहल से प्रदेशभर में यह संदेश गया कि उत्तराखंड की लोक परंपराएं केवल इतिहास का हिस्सा नहीं, बल्कि आज की पीढ़ी की जीवनशैली का गर्वपूर्ण प्रतीक हैं।

सोशल मीडिया पर जनता की प्रतिक्रियाएं

X (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर #IgaasLokparvWithDhami हैशटैग के तहत हजारों लोगों ने सीएम धामी के इस कदम की सराहना की। कुछ यूज़र्स ने लिखा कि सीएम धामी ने पर्वों को सिर्फ परंपरा नहीं, पहचान बना दिया, तो किसी ने कहा कि ईगास पर सार्वजनिक अवकाश देकर सरकार ने अपनी संस्कृति को सम्मान दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : प्रथम प्रभात फेरी हुई संपन्न, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी काठगोदाम ने किया प्रभात फेरी का भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री धामी की इस पहल ने साबित किया है कि विकसित उत्तराखंड की राह केवल आधुनिक विकास से नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ाव से भी होकर गुजरती है। ईगास पर्व का यह उत्सव जनभावनाओं, संस्कृति और सरकार की संवेदनशीलता का अद्भुत संगम बन गया — जहाँ “विकास और विरासत” दोनों एक साथ दिखे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News