उत्तर प्रदेश
कासगंज जिले में दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान करने जा रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 7 बच्चों सहित 15 की मौत
कासगंज (उत्तर प्रदेश)। यूपी के कासगंज में पूर्णमासी के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन से टक्कर को बचाने के प्रयास में तालाब में गिर गई। ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए और राहगीरों से मदद मांगी। राहगीरों के साथ मिलकर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक हादसे में 7 बच्चे और 8 महिलाओं की मौत हो गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार बच्चों को अस्पता में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज पटियाली मार्ग के बीच पड़ने वाले गढ़इया गांव के पास हुई। जहां एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के रहने वाले लोग पूर्णमासी के चलते गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे। तभी दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के निकट एक वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में 7 बच्चों और 8 महिलाओं की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। चारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।