Connect with us

उत्तराखण्ड

दर्दनाक सड़क हादसा, भाकियू के मीडिया प्रभारी की मौत, परिवार में शोक की लहर

अल्मोड़ा। जिले से 20 किलोमीटर पहले एक सड़क हादसे में भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी गुरशरण सिंह दोसांझ की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

बता दें गुरशरण सिंह दोसांझ कल यानी सोमवार की शाम तकरीबन 6 बजे अपने ट्रैक्टर का सामान लेकर बाईक से अल्मोड़ा जा रहा था। अल्मोड़ा से 20 किलोमीटर पहले सामने त्रीव गति से आ रही इनोवा कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा के सरकारी चिकित्सालय में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के मीडिया प्रभारी गुरशरण सिंह दोसांझ उम्र 21 वर्ष पुत्र बलविंदर सिंह निवासी कल्याणपुर का रहने वाले है। गुरशरण सिंह मीडिया प्रभारी पद के साथ अपने पिता बलविंदर सिंह के साथ खेती का काम संभाला करते थे।

जानकारी के मुताबिक गुरशरण सिंह दो ही भाई-बहन हैं जबकि बहन इंग्लैंड में रहती है। दुर्घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन की पूर्ण इकाई में शोक की लहर दौड़ गई है।

किसान नेता जगजीत सिंह भुल्लर ने बताया है कि दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हुई है। पोस्टमार्टम के बाद अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन ने शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसका दाह संस्कार उनके निजी निवास कल्याणपुर में शाम 4:00 बजे होगा। उन्होंने कहा है इस घटना ने भारतीय किसान यूनियन के पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। एवं इस दुख की घड़ी में भाकियू टीम पीड़ित परिवार के साथ हमेशा कंधे के साथ कंधा मिलाकर हर तरह से खड़ी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें -  गैरसैंण में बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही शुरू
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News