Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

गुलदार ने छात्राओं को दौड़ाया, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, प्रधानाचार्य ने वन विभाग को लिखा पत्र, बच्चों की सुरक्षा की उठाई मांग

लोहाघाट (चम्पावत)।

चम्पावत जनपद के किमतोली क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता से स्कूली छात्र-छात्राओं में भय का माहौल बन गया है। इस संबंध में कार्यालय प्रधानाचार्य, किमतोली द्वारा वन क्षेत्राधिकारी, लोहाघाट को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया गया है।

पत्र के अनुसार 18 दिसंबर 2025 को सेवित क्षेत्र नाकोर की रहने वाली छात्राएं रेशमा, रेखा और करिश्मा को गुलदार ने दौड़ा लिया। यह घटना उस समय हुई जब छात्राएं प्रातःकाल कच्चे स्कूल की ओर जा रही थीं। अचानक गुलदार के सामने आने से छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना के बाद से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने वाले रास्तों पर गुलदार की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।

प्रधानाचार्य द्वारा वन विभाग से इस घटना का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, सुरक्षा उपाय करने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Video- हल्दूचौड़ में हाथियों का हाईवे पर आतंक, मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को दौड़ाया, मची अफरा-तफरी…

More in Uncategorized

Trending News