Connect with us

उत्तराखण्ड

इलाज के लिए गए थे दिल्ली, चोर घर खंगालकर उड़ा ले गए जेवर और नकदी

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों ने उपचार के लिए दिल्ली गए रिटायर्ड लिपिक के बंद घर के ताले तोड़ कर चोरों ने घर से लाखों के जेवर, नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।कुसुमखेड़ा, हनुमान मंदिर के पास कार्तिकेय कॉलोनी निवासी मोहन सिंह सूर्या लिपिक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनका बेटा नितिन सूर्या नैनीताल हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। वह नैनीताल में ही रहते हैं। हल्द्वानी में माता-पिता व भाई-भाभी रहते हैं। नितिन ने बताया कि उनके पिता चार दिन पहले अपना इलाज कराने भाई-भाभी के साथ दिल्ली चले गए। सोमवार रात चोरों ने चैनल को टेड़ा किया और बंद घर के अंदर घुस गए। चोरों ने सभी कमरों को आराम से खंगाला। जिसके बाद जेवर, नगदी सहित कीमती सामान ले गए।मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का चैनल टूटा देखा तो पुलिस और परिवार के सदस्यों को सूचना दी। नितिन ने बताया कि करीब 20 लाख से अधिक के जेवर और नकदी गायब हैं। कहा कि परिवार के आने के बाद ही जेवर और नकदी का पता चलेगा। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को पड़ोसियों के घरों में लगे कैमरों में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  PM Modi Uttarakhand Visit: राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी करेंगे सैन्य धाम का उद्घाटन

More in उत्तराखण्ड

Trending News