उत्तराखण्ड
प्रेम विवाह कर अपने परिवार की शुरुआत की थी, फिर अचानक बीवी और सास को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी कर ली आत्महत्या
Uttarakhand crime: लगभग 30 साल पहले राजीव अरोड़ा ने सुनीता के साथ प्रेम विवाह किया था और अपने परिवार की शुरुआत की थी। मगर अचानक गुस्से में उन्होंने सुनीता और उसकी मां की जान ले ली और खुद भी आत्महत्या कर ली। अपनी जवानी के दिनों में लव मैरिज करने के बाद अधेड़ उम्र में इस गंभीर स्थिति का सामना आखिरकार उन्हें क्यों करना पड़ा? पुलिस अभी इन सवालों का जवाब ढूंढ रही है मौके से मिली पिस्टल लाइसेंसी है। पुलिस अफसर का कहना है कि राजीव अरोड़ा मूल रूप से आर्य नगर ज्वालापुर के रहने वाले हैं और उन्होंने सुनीता से 30 साल पहले शादी की थी। बताया जा रहा है कि मृतक दंपति की एक बेटी है जो स्कॉटलैंड में रहती है। परिवार दिल्ली के सिद्धार्थ एंक्लेव महारानी बाग आश्रम में रहता है जहां शकुंतला भी उनके साथ रहने लगी थीं।24 तारीख को तीनों टिहरी इलाके में अपने पुराने घर में आए थे जहां सोमवार शाम को राजीव ने यह कदम उठाया उसने ऐसा करने के बाद सबको हैरान कर दिया इसके लिए पहले से ही योजना बनाई थी। मौका-ए-वारदात के वक्त मिली लाइसेंसी पिस्तौल के पास गोलियों से भरी एक मैगजीन भी मिली है, जिससे ये संभावना जताई जा रही है कि राजीव ने पहले से ही कुछ सोच रखा था।हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस ने गेट भी बंद कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला है कि दिन में भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार शाम को एक बार फिर झगड़ा हुआ जिसके बाद अचानक तीन गोलियों की आवाज आई। किसी को लेकिन यह समझ में नहीं आया कि आखिरकार अंदर क्या हुआ है।