Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-अंकित चौहान हत्याकांड के आरोपी माही और दीप कांडपाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी-यहाँ कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि वारदात 14 जुलाई को शाम छह से रात 10 बजे के बीच हल्द्वानी के शांतिविहार कालोनी गोरापड़ाव की है। कभी अंकित के प्यार में दीवानी हुई माही उर्फ डौली की अंकित से दुश्मनी हो गई। अंकित को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने नये प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की मदद ली।


पुलिस और एसओजी ने चार टीमें उसके पीछे थीं। नेपाल सीमा के अलावा दिल्ली में उसकी घेराबंदी की गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया है कि माही व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है। माही कहां से पकड़ी गई? उसके कहां भागने की प्लानिंग थी? इन सबसे एसएसपी पंकज भट्ट दोपहर तीन बजे पर्दा उठाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दर्दनाक सड़क हादसा!, गहरी खाई में जा गिरी बस, 10 की मौके पर ही मौत- Bus Accident

More in उत्तराखण्ड

Trending News