Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : बस का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित बस चढ़ी डिवाइडर पर

हल्द्वानी : हल्द्वानी नैनीताल रोड पर विशाल मेगा मार्ट के सामने अचानक एक बस का ब्रेक फेल हो गया जिससे बस हाईवे पर बीच में बने डिवाइडर पर बस चढ़ गई। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों की सांसें एक पल को रुक गई। बस में करीब 36 यात्री सवार थे गनीमत रही की इस दौरान यात्री सुरक्षित रहें। जानकारी के मुताबिक बस काठगोदाम से लखनऊ की तरफ को जा रही थी। बस के चालक विनोद यादव ने बताया कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और साथ ही एक कार भी दुर्घटना का शिकार हुई जिसमें कार का शीशा टूट गया है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।बताया कि बस नैनीताल रोड एलआईसी ऑफिस से निकली थी, कि नैनीताल रोड विशाल मेगा मार्ट पर अनियंत्रित हो गई, बस को अनियंत्रित होता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में बस सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके चलते वह एक तरफ झुक गई।बस रुकने से यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें -  टिहरी में हुआ बड़ा हादसा : खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News