Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- यहां देर रात हुआ हादसा, महिला का हाथ कटकर हुआ अलग

मीनाक्षी

हल्द्वानी- मंदिर से लौट रहे एक परिवार का वाहन घर पहुंचने से कुछ दूर पहले हैड़ाखान के पास पेड़ से टकरा गया। मंगलवार देररात हुए इस हादसे में एक महिला का हाथ कटकर अलग हो गया। जबकि उसके पति समेत दो बच्चों को हल्की चोट आई। गंभीर हालत में महिला व अन्य घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी व बच्चों के साथ चोरगलिया स्थित सूर्यदेव मंदिर दर्शन के लिए गए थे। पूजा अर्चना के बाद रात में पूरा परिवार स्कॉर्पियो वाहन से घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि घर पहुंचने से पांच-छह किलोमीटर पहले वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में विमला देवी का एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। एक अन्य रिश्तेदार के भी वाहन में सवार होने की सूचना है।वही मौके पर पहुंचे कांस्टेबल महेश राणा व साथियों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसटीएच भिजवाया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी - टीपी नगर क्षेत्र में पुलिस ने 21.45 ग्राम स्मैक के साथ युवक पकड़ा

More in Uncategorized

Trending News