Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी-प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का हल्ला बोल, हल्द्वानी विधायक ने कही ये बात

मीनाक्षी

उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने हल्द्वानी में प्रदर्शन किया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करण महारा भी शामिल हुए। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बुध पार्क के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बुध पार्क में धरना दिया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए।हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में भी अब अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिसके चलते आम जनता अब डर और भय के माहौल में जी रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। बुध पार्क के बाहर प्रदर्शनकारियों कि भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आज दून पहुंचेंगे Mauritius PM राम गुलाम, प्रदेश की कई जगहों का करेंगे भ्रमण

More in Uncategorized

Trending News