Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- परिवहन विभाग की छापेमारी, एक ही नंबर की दो स्कूटी पकड़ी

मीनाक्षी

हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने टैक्सी बाइक संचालन के नाम पर हो रहे गोरख धंधे का भंडाफोड़ किया है। सीएम पोर्टल पर हई शिकायत के बाद काठगोदाम स्थित दुकान में छापेमारी के दौरान भारी गड़बड़ियां मिली। विभाग ने दुकान के पीछे गोदाम से 26 दो पहिया वाहन बरामद किए, जिसमें से 16 का रजिस्ट्रेशन ही नहीं था। एक ही पंजीकरण नंबर दो स्कूटी सहित आठ बुलेट बाइक पर लिखा मिला। पुलिस ने सभी वाहनों को जप्त कर लिया गया।सीएम पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा के निर्देश पर टीम जांचमे जुटी थी। इस दौरान अधिकारियों को एक व्यक्ति द्वारा बिना पंजीकरण और दूसरे वाहनों के पंजीकरण नंबर पर कई बुलेट और स्कूटी टैक्सी के रूप में चलाए जाने की जानकारी मिली। एआरटीओ बीके सिंह और आरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में दुकान स्वामी आनंद यादव निवासी चांदमारी काठगोदाम को पकड़ा। उसके मकान से एक ही नंबर uk04 टीबी 1547 की दो स्कूटी बरामद हुई। वहां मिले अन्य वाहनों की जांच किए जाने पर मामला खुला।आरटीओ प्रशासन बीके सिंह ने बताया कि आनंद यादव ने मुख्यालय से मोटरसाइकिल किराया योजना 1997 के अंतर्गत लाइसेंस लिया है। वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर योजना का उल्लंघन किया गया। आरोपी राजस्व चोरी करने का भी दोषी है। विस्तृत रिपोर्ट के बाद जारी लइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: खाद्य सुरक्षा को लेकर चला संयुक्त अभियान, कई प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई

More in Uncategorized

Trending News