Uncategorized
हल्द्वानी की इन दो बहनों का शानदार प्रदर्शन
मीनाक्षी
हल्द्वानी। संस्कृत भारती उत्तर प्रदेश और श्री जयराम ब्रह्मचर्याश्रम नई दिल्ली की ओर से आयोजित अखिल भारतीय शलाका परीक्षा में हल्द्वानी की दो बहनों वैष्णवी और अदिति पाण्डेय ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बीते 2 मार्च रविवार को दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी की दो बहनों वैष्णवी और अदिति पाण्डेय ने अमरकोश ग्रंथ को कंठस्थ करके प्रतिभाग किया था। दोनों ने इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वैष्णवी ने अखिल भारत स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके तहत उनको पंद्रह हजार की धनराशि और रजत पदक प्राप्त किया अदिति चतुर्थ स्थान पर रही। दोनों बहनें गौलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 एवं कक्षा 4 की छात्राएं हैं। बीते 8 माह से अपने पिता डॉ. जगदीश चंद्र पाण्डेय के निर्देशन में इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी।


