Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी : प्रथम प्रभात फेरी हुई संपन्न, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी काठगोदाम ने किया प्रभात फेरी का भव्य स्वागत

मीनाक्षी

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रथम प्रभात फेरी काठगोदाम गुरुद्वारे में संपूर्ण हुई , आज प्रातः 5:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हल्द्वानी से निकली प्रभात फेरी व तमाम संगत काठगोदाम कालटेक्स चौराहे में एकत्रित हुई जहां से काठगोदाम रेलवे स्टेशन चौराहा ,काठगोदाम बस अड्डा, नारिमन चौराहा होते हुए काठगोदाम गुरुद्वारे में गुरबाणी गायन करते हुए पहुंची जगह-जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया प्रभात फेरी में महिलाएं, बच्चे , बुजुर्ग वर्तमान संगत कीर्तन गायन करते हुए प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की उसत्त कर रहे थे इस दौरान गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चड्डा ,सचिव कवलजीत सिंह उत्पल , रमन साहनी , काठगोदाम गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार सुरजीत सिंह चड्ढा, परविंदर सिंह बॉबी, सतनाम सिंह, विक्की नरूला, डिंपल नरूला जसपाल सिंह मालदार, अमरजीत साहनी परमजीत सेठी मनलीन कोहली अमन आनंद , सतवीर कौर रविंदर कौर मनमोहन कौर सहित काफी संगत रूप में उपस्थित हुए अंत में हल्द्वानी गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार श्री वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सबका आभार व्यक्त करा इसी क्रम में कल की प्रभात फेरी सिंह सभा से 30/10/2025 श्री गुरुद्वारा श्री गुरु हरीकृष्णा साहब रामपुर रोड प्रातः 5:00 बजे प्रस्थान करेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आदि कैलाश में यात्रियों की एंट्री होगी बंद, प्रशासन ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

More in Uncategorized

Trending News