उत्तराखण्ड
पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर द्वारा किया गया थाना टनकपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण
रिपोर्ट – विनोद पाल, टनकपुर। अविनाश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर द्वारा थाना टनकपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं के बारें में पूछा गया तथा कर्मचारियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, सीसीटीएनएस, मैस, बैरक, सरकारी भवनों, आवास परिसर, लावारिस वाहनों/मालों आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव व साफ सफाई उच्च कोटि की पायी गयीचन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर को अपने अधीनस्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्धारित/अच्छी वर्दी धारण करने, उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों को सभी कर्मचारियों को पढ़कर सुनाने तथा निर्देशो का पालन कराने, प्रत्येक सप्ताह कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर समाधान करने, सप्ताह में एक बार विधिवत शस्त्रों की साफ-सफाई कराये जाने, आपदा उपकरणों को सही दशा में रखें जाने संबंधी निर्देश दिए गए ।




