उत्तराखण्ड
भीमताल में हरेला मेले को लेकर बैठक, 10 तारीख को दुकानों का आवंटन
भुवन ठठोला
भीमताल। हरेले मेले को लेकर गुरुवार को विकास भवन भीमताल में एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में अंतिम चरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद सभासद और स्थानीय लोगों ने टेंडर प्रक्रिया को खत्म करने की बात कही। टेंडर प्रक्रिया करने से व्यापारियों को दुकानें काफी महंगी लेनी पड़ती है। जिस पर एसडीएम राहुल शाह ने दुकानों के आवंटन के लिए टेंडर प्रक्रिया को खत्म करने और बोली के आधार पर दुकानों के आवंटन की बात कही। बैठक में दुकान जिसे निर्धारित हो वही चलाएं, पानी की व्यवस्था, और मेले के लिए स्थानीय लोगो को लेकर समितियों का गठन किया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दुकानों के लिए निशुल्क स्थान आवंटित करने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए।
जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया हरेले मेले के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। 16 जुलाई को मेले का उद्घाटन किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया ने बताया मेले के लिए अंतिम चरण की बैठक कर ली गई है। दुकानों का आवंटन 10 जुलाई को किया जाएगा। साथ ही सभी व्यापारी से अपने क्षेत्र के थाने से वेरिफिकेशन करा कर लाने को कहा।
इस दौरान बैठक में संदीप पांडे, भूपेंद्र कन्नौजिया, सूरज मेहरा, विजय बिष्ट, राम पाल गंगोला, बंटी आर्य, पवन शाह, प्रकाश आर्य, संदीप बिष्ट, आशु पाठक, सौरभ रौतेला, विपिन पांडे, गुंजन रौतेला, मोनू कुमार, आनंद सिंह बिष्ट, मोहित श्रीवास्तव, हिमांशु दानी, भारत लोशाली, एस ओ विमल मिश्रा आदि मौजूद रहे।