Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया

शंकर फुलारा – संवाददाता

म्यर रंगिलों पहाड़
हल्द्वानी। कर्क संक्रांति के शुभ अवसर पर परम्परागत हरेला पर्व का आयोजन पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोक गीत ,लोक नृत्य,कुमाऊनी भाषण प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, बच्चों के मनोरंजन हेतु खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें ओखलकांडा विकासखंड की ग्रामसभा सुरंग से उभरते कवि संजय परगाँई की अपनी कुमाऊँनी रचना “ म्यर मायलो पहाड़ म्यर रंगीलो पहाड़“ से दर्शकों का मन मोह लिया। कुमाऊँनी संस्कृति से ओत प्रोत संजय की इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा एवं पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर ने उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रश्मि खनवाल, ग्राम प्रधान लीला देवी , सरपंच ज़या देवी , सामाजिक कार्यकर्ता नरेश खनवाल , घनश्याम क़बड़िया, पंकज खनवाल, अजय गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता किशन सिंह बोहरा सहित क्षेत्र के अनेकों युवाओं ने संजय परगाँई को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

यह भी पढ़ें -  दशहरा महोत्सव का लकी ड्रा के साथ समापन,नवयुवक रामलीला कमेटी सचिव मयंक पंत नें मीडिया कर्मियों का किया आभार व्यक्त

More in उत्तराखण्ड

Trending News