Connect with us

उत्तराखण्ड

हरजीत सिंह सच्चर बने गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा प्रबंध कमेटी के प्रबंधक

हल्द्वानी। सोमवार को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार और प्रशासन की निगरानी में गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा के प्रबंध कमेटी का चुनाव सम्पन्न हुआ। वीडियोग्राफी के साथ हुए चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें प्रबंधक पद के लिए हरजीत सिंह सच्चर व रमनदीप सिंह साहनी सहित दो उम्मीदवार के रूप में गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा के प्रबंध कमेटी के लिए खड़े हुए थे, सुबह 8 बजे से 6 चुनाव अधिकारी ,नरेंद्र सिंह कोहली ,परमजीत सिंह शंटी,गुरविंदर सिंह कोहली ,आई पी सिंह जगमीत सिंह मीती गुलबीर सिंह एवम सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपाई एवम अधिवक्ता संप्रीत सिंह की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया आरंभ हुई।

सुबह 8 से 1 बजे तक मतदान शुरू किया गया एवम 2 बजे से मतदान की गणना शुरू की गई जिसमे टोटल 824 लोगो ने मतदान किया जिसमे 524, मत हरजीत सिंह सच्चर को मिले और 312 मत रमनदीप सिंह साहनी को मिले एवम 10 मत निरस्त हुए कुल मिलाकर 194 मत से हरजीत सिंह सच्चर ने जीत हासिल की है,,हरजीत सिंह सच्चर ने सम्मू साध संगत का धन्यवाद दिया ।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही: 179 सड़कें बंद, बादल फटने से 7 मजदूर लापता, कई जिलों में रेड अलर्ट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News